भारत में 5G की एंट्री और चीन की नो एंट्री
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग में आज हम आपको बताएंगे 5G कब आ सकता है अपने देश में तो चलिए शुरू करते है भारत में 5G का ट्रायल अगले महीने से होगा लेकिन इसमें चीन की कम्पनियों को इजाजत नहीं होगी ट्रायल के लिए दूर संचार विभाग स्पेक्ट्रम उपलब्ध कराएगा यह ट्रायल 5 से 6 महीना तक चलेगा जो सितंबर में शुरू होने की उम्मीद है इसके बाद स्पेक्ट्रम की नीलामी हो जाएगी नीलामी में भी चीन को भाग नहीं ले सकेगा 5G ट्रायल के लिए जिन कम्पनियों को अनुमति दी जाएगी उनमें - नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग है इन्हीं कम्पनियों के device पर 5G सेवा का ट्रायल किया जाएगा देश में 5G सेवा आने के बाद इंटरनेट की स्पीड में और भी तेजी आएगी देश में अभी 4G सेवा काम कर रही है इसकी सुरीआत 2012 में ब्रॉडबैंड के रूप में हुई थी 2014 में इसे एयरटेल कंपनी ने मोबाइल सेवा में उतारा था इसके बाद अन्य सभी कंपनियों ने ।